India vs England 2nd T20 : Rohit Sharma Again Missed Chance to Complete 2000 runs|वनइंडिया हिंदी

2018-07-06 103

Before this match, Rohit Sharma was hopeful that he will complete his 2000 runs in T20 Cricket. But, again He missed the golden chance to complete this feather. Rohit Sharma was out by Debutant Jake Ball. Rohit Sharma had to score only 19 runs. But, He could make only 6 runs. Now, He has to wait for the next Match to complete his 2000 runs.

इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से रोहित चूक गये. इस मैच से पहले रोहित शर्मा से एक बड़े रिकॉर्ड की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन, इस बार भी रोहित शर्मा ने सभी को निराश किया. हिटमैन रोहित शर्मा के पास 2000 रन पूरे करने के लिए सुनहरा मौका था. उन्हें बस इस मैच में 19 रन बनाने थे. टी20 क्रिकेट में रोहित के नाम मैच से पहले 1981 रन था. लेकिन, रोहित सिर्फ 6 रन ही बना सके. टीम इंडिया के इस हिटमैन का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. अब रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल करियर में 2000 रन पूरे करने के लिए 13 रन और बनाने होंगे. और इसके लिए उन्हें अगले टी20 मैच का इन्तजार करना पड़ेगा.